इस बार मंडी में मटर ने रफ़्तार पकड़ ली है. किसान भाई इससे अच्छा मुनाफ़ा कमा रहे हैं. अगर क़्वालिटी की बात करें तो कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार खेतों में मटर की गुणवत्ता अच्छी रही है, लेकिन उत्पादन कम है जिसकी वजह से किसानों को मटर का दाम अच्छा मिल रहा है. साथ ही दिल्ली, पंजाब और जम्मू के व्यापारी किसानों के खेतों से भी मटर खरीद रहे हैं. घर बैठे मटर का अच्छा दाम मिलने के कारण किसान भी खुशहाल हैं.
किसानों का मटर खेतों में ही हाथों हाथ बिक रहा है। कोरोना काल में जम्मू, दिल्ली और पंजाब के कारोबारी खेतों में पहुंच रहे हैं। किसानों को घर बैठे 40 से 45 रुपये प्रतिकिलो मटर के दाम मिल रहे हैं। वहीं कई किसान सब्जीमंडी पहुंचकर अपना मटर व्यापारियों को बेच रहे हैं। आजकल मटर की फसल तैयार हो गई है। किसानो से बात करने पर पता चल रहा है कि उन्हें मटर के 50 रुपये प्रतिकिलो तक दाम मिल रहे हैं। मटर खेतों में ही बिक रहा है तथा क्षेत्र का मटर जम्मू, दिल्ली और पंजाब जा रहा है।