About Us

विलेजवासी भारत का एक ग्रामीण डिजिटल मीडिया नेटवर्क है। विलेजवासी भारत के गाँव, उनकी कहानियां, ग्रामीण प्रतिभाएं, संस्कृति और मुद्दों के साथ- साथ खेती, पशुपालन और डेयरी जैसे विषयों पर भी पत्रकारिता करता है। विलेजवासी का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीक और शिक्षा में पीछे छूटे किसानों को मुख्य धारा के संवाद, तकनीक और चर्चाओं से जोड़ना है।

सरकार द्वारा गाँव के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से उनके सही हकदारों तक पहुँचाना तथा जमीनी हकीकत से तंत्र को अवगत कराना विलेजवासी की पत्रकारिता का मूल सिद्धांत है।

विलेजवासी – हर एक मील की कहानी – गाँव की जुबानी

विलेजवासी का सञ्चालन सोशल ब्रेन (Social Brain) कंपनी के अंतर्गत किया जाता है।