किसानों के लिए दिवाली से पहले अच्छी खबर
अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आप लाभार्थी हैं, तो आप अगली 10वीं किस्त में 4 हजार रुपए पा सकते हैं।
पीएम किसान योजना के तहत 4000 रु. का फायदा
बतादें कि पीएम किसान रजिस्ट्रेशन की 31 अक्टूबर आखरी तारीख थी। अगर आपने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो आप 10वीं किस्त के हकदार हो सकते हैं। पीएम किसान योजना के तहत नए पंजीकरण पर राशन कार्ड नंबर देना जरुरी है। वहीं राशन कार्ड की अनिवार्यता के साथ ही पंजीकरण के दौरान दस्तावेजों की सिर्फ सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी थी। और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि किसानों को लगातार योजना की 2 किस्तों का फायदा मिलेगा। अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है, तो आपको नवंबर में 2000 रुपए मिलेंगे, इसके बाद दिसंबर में भी 2000 रुपए की किस्त मिलेगी। पीएम किसान योजना के तहत फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में कुछ जरूरी बदलाव भी किए हैं। यानी अब रजिस्ट्रेशन के लिए राशनकार्ड को जरूरी किया गया।
वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त 15 दिसंबर तक बैंक खाते में भेजी जा सकती है। इस बार की किस्त में 2000 की जगह पर 4,000 रु. ट्रांसफर किए जाएंगे। हालांकि इस पर केंद्र सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 किसानों के लिए कितनी है लाभकारी… जानें इस योजना के बारे में
सौर सिंचाई से किसानों की बदली तकदीर