उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में निराश्रित वह बेसहारा गोवंश की समस्या के निराकरण के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने गो -संरक्षण हेतु प्रदेश के 14 जनपदों में 25 गो संरक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए 15 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
स्वीकृत धनराशि के माध्यम से जनपद कौशांबी, मुजफ्फरनगर, सीतापुर, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, बहराइच, कौशांबी, चंदौली, सीतापुर तथा हमीरपुर में एक-एक एवं ललितपुर में 02 शाहजहांपुर में 03, बहराइच में 03 तथा लखनऊ में 07 गो संरक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक गो संरक्षण केंद्र हेतु 60 लाख रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। यह धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत की गई है।
इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शासनादेश में कहा गया है कि गौ संरक्षण केंद्र हेतु निर्गत की गई धनराशि के नियम संगत व्यय, व्यय किए जाने का दायित्व निदेशक प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग का होगा ।
यें भी पढ़ें …
गाय और भैंस के दूध में फैट कैसे बढ़ाये : देशी नुस्खे