कृषि

फतेहपुर: कृषि वैज्ञानिकों ने कृषकों को दी नवीनतम जानकारी, निशुल्क बांटे बीज

Agriculture Scientists shared information with farmers
Did you enjoy this post? Please Spread the love ❤️

जिले में बुधवार को असोथर विकास खण्ड के किसानों को अधिक उत्पादन करने वाले रबी फसल के बीज निशुल्क वितरित किये गये। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को नवीनतम व वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी भी दी।

कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव के वैज्ञानिक डॉ0 नौशाद आलम ने बताया कि सीडा हब योजनान्तर्गत चन्द्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव द्वारा बीज ग्राम गढ़ी ब्लाक असोथर के किसानों का चयन कर सहभागिता के आधार पर पांच हेक्टेयर चना प्रजाति आरवीजी 203 तथा 08 हेक्टेयर में मसूर प्रजाति शेखर-5 का बीज उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत बीज कृषकों को निशुल्क वितरित किया गया।

इस अवसर पर कृषकों को फसल उत्पादन के लिए तकनीकी जानकारी दी गयी। केन्द्र द्वारा उत्पादित गेंहू की नवीन प्रजाति k-1317 जो कि 2-3 पानी मे 50 से 55 कुन्तल क्षमता वाले बीज का विक्रय किया गया।

इस अवसर पर डॉ0 देवेंद्र स्वरूप व गढ़ी ग्राम के चयनित कृषक नरेंद्र सिंह, अनांद सिंह, अविनाश सिंह, गंभीर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *