घरेलू नुस्खे

निगम के वर्मी कम्पोस्ट खाद को मिल रहा रिस्पांस

Vermicomposting for fertilizer production
Did you enjoy this post? Please Spread the love ❤️

छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना के तहत नगर निगम धमतरी द्वारा गोबर क्रय कर खाद बनाया जा रहा है। निगम के वर्मी कम्पोस्ट खाद को शहर में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 26 अक्टूबर को सलीम रोकड़िया ने 125 बोरी यानी 3750 किलो खाद खरीदा। 37500 रुपये का चेक महापौर विजय देवांगन को सौंपा।

सलीम रोकड़िया ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना से न केवल गोबर खरीदी हो रही है, बल्कि वर्मी कम्पोस्ट खाद भी बनाया जा रहा है। मवेशियों की देखभाल भी हो रही है। उसके चारा की व्यवस्था भी हो रही है और खेती भी बच रही है। जमीन की ऊर्वरा शक्ति बढ़ने से लोगों को रोजगार भी मिल रहा। महापौर विजय देवांगन ने सलीम रोकड़िया को धन्यवाद देते हुए उनसे वर्मी खाद को उपयोग कर इसके फायदे जनता को बताने की अपील करते हुए कहा कि इस योजना से पशुपालक और महिला समूह दोनों को आर्थिक रूप से लाभ हो रहा हैं। इस योजना से दोनों संपन्न होंगे। अनेक लोगों ने गोबर बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित किया है। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य केंद्र कुमार पेंदरिया,रूपेश राजपूत,पार्षद सोमेश मेश्राम,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *