पशुपालन और डेयरी मुख्य ख़बर

अब दूध पार्लर पर मिल सकेगा बकरी का दूध… जाने कैसे और कहां?

Goat Milk
Did you enjoy this post? Please Spread the love ❤️

मध्यप्रदेश के कई इलाकों से खरीदा जा रहा बकरी का दूध अब आम लोगों को भी मिल सकेगा। जरूरतमंद लोग दुग्ध संघों के पार्लर से बकरी का दूध खरीद सकेंगे। फिलहाल बकरी के दूध 200 ML की बॉटल की कीमत 30 रूपए रखी गई है।

बतादें कि ये बकरी का दूध केवल जबलपुर और इंदौर के दुग्ध संघों के पार्लरों पर ही मुहैया होगा। मध्यप्रदेश सहकारी दुग्ध संघ प्रदेश के इंदौर के धार, झाबुआ, बड़वानी और जबलपुर संभाग के सिवनी, बालाघाट के निवासियों से बकरी का दूध खरीद रहा है। जिसके लिए बकरी पालकों को 50 से 70 रूपए प्रति लीटर दिए जा रहे हैं।

वहीं बकरी के दूध से ना सिर्फ किसान बल्कि आम जनता को भी काफी लाभ मिलेगा। बकरी के दूध में पौष्टिक खनिज तत्व ज्यादा होते हैं। ये शरीर में कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। बकरी के दूध में प्लेटलेट्स बढ़ाने की ताकत काफी ज्यादा होती है। ये डेंगू में सबसे ज्यादा कारगर साबित होता है।

और पढ़ें

मध्य प्रदेश में 109 नंबर पर है एम्बुलेंस की सुविधा, जहां पशु बीमार हैं, वहीं होगी इलाज की सुविधा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *