उत्तरप्रदेश के 14 जिलों के लिए कुल 11 करोड़ 40 लाख रूपये की राशि जारी
प्रदेश में आवारा पशुओं से किसान बदहाल हैं. दिन-रात फसलों का पहरा देने के बाद भी ये पशु किसानों की फसलों को भरी नुक्सान पहुंचा रहे हैं. इतना ही नहीं सड़क और राजमार्गों पर घूमने के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. राज्य में इन पशुओं के कारण अक्सर जाम भी लग जाता है.
इसी समस्या का समाधान करने के लिए सरकार राज्य में गौ – संरक्षण केंद्र खोलने जा रही है. सरकार ने इसके लिए धनराशि भी आवंटित कर दी है. उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव के होने के कारण यह कार्य अब आचार संहिता हटने के बाद की जाएगी। इस समस्या को देखते हुए गो-संरक्षण केंद्र योजना के अंतर्गत प्रदेश के 14 जिलों में कुल 11 करोड़ 40 लाख रूपये की धनराशि आवंटित की गयी है.