आपने जगह और राज्य के नाम पर तो पशुओं की काफ़ी नस्लों के बारे में सुन होगा, पर क्या कभी किसी नेता के नाम पर किसी भैंसे का नाम सुना है ? जी, पंजाब में पल रहा है राकेश टिकैत के नाम का टिकैत बुल।
पंजाब की लक्ष्मी डेरी के किसान का कहना है कि यह देश में भैंसों की ब्रीड में एक बड़ा नाम हो सकता है। इस भैंसे की ख़ास बात है कि इसकी पिछली 3-4 पीढ़ियों में सभी पशु बहुत दुधारू रहे हैं और इस किसान ने अपने इस भैंसे का नाम किसान नेता राकेश टिकैत के नाम पर रखा है। इस किसान का कहना है कि दूर क्षेत्रों के किसान भी टिकैत बुल के सीमन के लिए उनसे सम्पर्क कर रहे हैं।
अगर टिकैत बुल की मदर या फादर लाइन की बात करें तो इसकी दोनों ही पीढ़ियों में पशुओं का रिकोर्ड बेहतरीन रहा है।टिकैत की माँ मैना का दूध अपने पहले ही ब्यात में 17 किलों से अधिक रिकोर्ड किया गया। मैना की माँ यानी कि टिकैत बुल की तीसरी पीढ़ी की भैंस का दूध भी 25 से 26 किलो मापा गया है।
टिकैत गुजरात की बनास डेयरी के बुल नम्बर 122 का बच्चा है। यानी की इस बुल की परेंटल लाइन भी अच्छे रिकोर्ड वाले पशु की है।