घरेलू नुस्खे बड़ी खबर

साहित्य मार्तंड सम्मान से नवाजे गए डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्र जिले के साहित्यानुरागियों में हर्ष

Villagevasi
Did you enjoy this post? Please Spread the love ❤️

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्र को साहित्य मार्तंड की उपाधि से विभूषित किया गया है। आज यह जानकारी औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के संयुक्त सचिव धनंजय जयपुरी ने दी है। उन्होंने बताया है कि बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के 103वां स्थापना दिवस के अवसर पर कदम कुआं पटना स्थित सम्मेलन के सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में बिहार ही नहीं अपितु पड़ोसी राज्यों के भी कुछ नामचीन साहित्यकारों को भी विभिन्न साहित्यालंकरणों से विभूषित किया गया। हमें हर्षाभूति हो रही है कि उक्त सम्मेलन में औरंगाबाद का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र जो औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य के उपाध्यक्ष के साथ समकालीन जवाबदेही, मातृका, संज्ञा दर्पण, चित्रा दर्पण, पुण्या इत्यादि अनेकानेक पत्र- पत्रिकाओं के संपादक हैं।

उन्हें कार्यक्रम में भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी पी ठाकुर एवं बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन केअध्यक्ष डॉक्टर अनिल सुलभ के हाथों साहित्य मार्तंड की उपाधि से विभूषित किया गया है।डॉ मिश्र को मिले सम्मान से जिले का पूरा साहित्य समाज में हर्ष है । डॉ मिश्र की इस उपलब्धि पर औरंगाबाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉक्टर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र पांडेय, महामंत्री मिथिलेश मधुकर, संयुक्त सचिव धनंजय जयपुरी, शिवदेव पांडेय, चंदन कुमार, नागेंद्र केसरी, सुरेश विद्यार्थी, पुरुषोत्तम पाठक, डॉक्टर शिवपूजन सिंह, डॉ रामाधार सिंह, डॉक्टर हनुमान राम, अनिल कुमार सिंह, अनुज बेचैन व अन्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *