कृषि सरकारी योजनाएं

किसानों के बुढ़ापे का सहारा यह सरकारी योजना, मात्रा 55 रुपए देकर हर महीने पाएं 3000 की पेंशन

old indian farmer happy
Did you enjoy this post? Please Spread the love ❤️

जहाँ एक तरफ किसानो में असुरक्षा और घाटे की भावना बढ़ रही है वही दूसरी ओर सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है
इसी दिशा में राज्य सरकारों के साथ मिलकर केंद्र की मोदी सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है. कुछ योजनाएं खेती-किसानी से जुड़ी हैं तो कुछ बुढ़ापे में सहारा के लिए हैं.

इसी दिशा में केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक पेंशन योजना शुरू की है, जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना. इस योजना का लाभ 18 साल से 40 साल तक के किसान प्राप्त कर सकते हैं.

इस योजना के तहत किसानो को 55 से लेकर 200 रुपए तक का अंशदान हर महीने देना होता है और किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए प्रति महीने की पेंशन मिलती है. पेंशन देने का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के हवाले है. बता दें कि इस योजना में जितना अंशदान किसान करेंगे उतना ही अंशदान सरकार भी करेगी यानि कि अगर आप हर महीने 200 रुपए को योगदान करते हैं तो सरकार भी 200 रुपए आपके खाते में योगदान करेगी.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना सिर्फ किसानों के लिए है. इस योजना का लाभ 18 से लेकर 40 साल तक के किसान ले सकते हैं. अगर आप 18 साल के हैं और इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको 55 रुपए प्रतिमाह देना होगा. अगर आपकी उम्र 40 वर्ष है तो आपको 200 रुपए का अंशदान देना होगा. उम्र जितनी कम होगी, किसान का अंशदान उतना ही कम रहेगा. जैसा कि आप देख रहे हैं कि 18 साल के किसान को 55 तो 40 साल के किसान को 200 हर महीने देने हैं.

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के नाम खेती योग्य जमीन होनी चाहिए. सरकार ने इसका लाभ उन सभी 12 करोड़ किसानों को देने का प्लान बनाया है जिनके पास 2 हेक्टेयर (5 एकड़ ) तक की कृषि योग्य जमीन है.

किसान कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

– सबसे पहले आपको कॉमन सर्विस सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
– आधार कार्ड देना जरूरी है.
– पीएम किसान स्कीम का लाभ नहीं पा रहे किसानों को खेत के कागजात देने होंगे.
– रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा.
– इसके लिए कोई फीस नहीं लगेगी.
– किसान को अपने बैंक का पासबुक और 2 फोटो देना होगा.

अगर आप बीच में पैसे जमा करना बंद कर देते हैं या पैसे कर पाते तो इस योजना में उसका भी निवारण है.
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप बीच में स्कीम से बाहर निकलना चाहते हैं तो आपके पैसे नहीं डूबेंगे. स्कीम छोड़ने के बाद किसान जो पैसे जमा किए होंगे, उस पर सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज ले सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *