मऊ : जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के गांव बहोरनपुर स्थित एक पोखरी के किनारे शौच करने गए एक 25 वर्षीय युवक की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद युवक को पोखरी से बाहर निकाला,तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
25 वर्षीय जवाहिर पुत्र श्रीकांत रोज की तरह शुक्रवार सुबह गांव के सिवान में स्थित पोखरी पर शौच करने गया था। जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। घंटों बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाशना शुरू कर दिया। वे पोखरे की ओर गए जहां पानी के ऊपर मृतक का कपड़ा देख ग्रामीणों संग परिजनों ने पोखरे में उसकी तलाश शुरू कर दी। लगभग दो घन्टे बाद युवक को पानी से बाहर निकाला जा सका तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।