घोषणा पत्र ना भरने वाले गन्ना किसानों का सट्टा संचालित नहीं होगा
लखनऊ, 04 नवंबर। उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों की सुविधा के लिए IRP की वेबसाइट पर ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया है।
इस संबंध में आयुक्त, गन्ना और चीनी, संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि पहले ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी थी, लेकिन खरीफ फसल की कटाई और त्योहारों में व्यस्तता के कारण कुछ कृषक घोषणा-पत्र भरने से वंचित रह गये हैं। इन कृषकों की सुविधा और विभाग के टोल-फ्री नंबर पर गन्ना किसानों की ओर से किए जा रहे अनुरोध को देखते हुए गन्ना किसानों को घोषणा-पत्र भरने के लिए आखिरी मौका दिया गया है।
गन्ना आयुक्त ने किसानों से अपील की है कि हर एक दशा में इस आखिरी मौकेर का लाभ लेते हुए आसन्न पेराई सत्र 2021-22 के लिए 15 नवम्बर तक घोषणा-पत्र भर दें। इसके बाद घोषणा-पत्र भरने की तारीख को बढ़ाया जाना संभव नहीं होगा। आखिरी तारीख तक घोषणा-पत्र ना भरने वाले गन्ना किसानों का सट्टा संचालित नहीं हो सकेगा।