मुख्य ख़बर

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 2000 रुपये की 9 वीं किस्त जारी करेगी सरकार, किसानों को होगा लाभ

Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi
Did you enjoy this post? Please Spread the love ❤️

किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रधान करने के लिए मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। जिसके अंतर्गत सरकार किसानों को 2,000 रुपए की तीन क़िस्तों में 6,000 रुपये सालाना मुहैया कराती है। PM Kisan Yojana के माध्यम से सरकार अभी तक 10 करोड़ 34 लाख 32 हज़ार से अधिक किसानों को लाभान्वित कर चुकी है।

खबर है कि सरकार अगस्त महीने में किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त जारी करने जा रही है। सरकारी आँकड़ों की माने तो सरकार अब तक जारी की गयी 8 किश्तों में 1.15 लाख करोड़ की राशि किसानों में बाँट चुकी है। बता दें कि बजट 2021 में इसके लिए 65,000 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गयी थी।

कैसे करायें आवेदन

अगर अभी भी आप सरकार की इस योजना का हिस्सा नहीं हैं या आपको PM Kisan Samman NIdhi की योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है तो आप pmkisan.gov.in पर जा कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

अपना आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप पीएम-किसान के पोर्टल (pmkisan.gov.in) को क्लिक करें.

इसके बाद फार्मर कार्नर के NEW FARMER REGISTRATION वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए.

इसके बाद आप अपना आधार नम्बर व साथ में कैपचा भरें, इसके तुरंत बाद आप अपना राज्य चुनें। तथा सर्च पर क्लिक करें।

इसमें आपको फॉर्म दिखाई देगा. इस फॉर्म को सही-सही व पूरा भरें. खासतौर पर जमीन की डिटेल.

इसे भरकर सेव कर दें. सेव करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

जो किसान पहले से इस योजना जा लाभ उठा रहे हैं वह भी वेबसाइट या Google Play Store से ऐप डाउनलोड करके अपना नाम चेक कर सकते हैं। वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते पटवारी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा नहीं कर पा रहे हैं इसलिए इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। सूची में जिन किसानों का नाम है उन्ही को नौवीं किश्त जारी की जाएगी।

खाते में पैसे न आने पर कैसे करें शिकायत

अगर आपने PM Kisan Yojana के अंतर्गत अपना रेजिस्ट्रेशन कराया हुआ है और उसके पश्चात भी आपको यह राशि प्राप्त नहीं होती है तो आप …

PM Kisan Helpline Number 155261/ 011-24300606, 011-23381092 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

साथ ही आप सरकार द्वारा जारी किए गए टोलफ़्री नम्बर 18001155266 या [email protected] पर भी सम्बंधित अधिकारियों से सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

राशि जारी करने की तिथि

नियमों के मुताबिक, पीएम किसान स्कीम की पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीच किसानों के खाते में पहुंचती है. तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

अब तक किसानों को भुगतान की गई किस्तेंPradhanmantri Kisan Samman Nidhi

* पीएम किसान योजना पहली किस्त – फरवरी 2019 में जारी हुई.
* पीएम किसान योजना दूसरी किस्त – 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई .
* पीएम किसान योजना तीसरी किस्त – अगस्त में जारी हुई.
* पीएम किसान योजना चौथी किस्त – जनवरी 2020 में जारी हुई.
* पीएम किसान योजना पांचवी किस्त – 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई.
* पीएम किसान योजना छठी किस्त – 1 अगस्त 2020 में जारी हुई.
* पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त -दिसंबर 2020 में जारी की गई.
* पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त- 1 अप्रैल 2021 में जारी की गई.

Similar Posts

One thought on “PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 2000 रुपये की 9 वीं किस्त जारी करेगी सरकार, किसानों को होगा लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *